इन जगहों पर भूलकर भी मत लगवाना AC, वरना नया एसी भी जल्दी हो जाएगा खराब AC Safety Tips

AC Safety Tips: गर्मियों में घरों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल आम हो चुका है, लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके AC जल्दी खराब हो जाते हैं या उनमें बार-बार कोई न कोई समस्या आ जाती है. आश्चर्य की बात यह है कि इन मामलों में एक समानता देखने को मिलती है — इन लोगों के घर किसी नाले के पास होते हैं. AC टेक्नीशियनों और विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर हम यहां बता रहे हैं कि नाले के पास AC क्यों जल्दी खराब होता है और इससे बचने के क्या उपाय हैं.

नाले से निकलने वाली हानिकारक गैसें AC को करती हैं खराब

नालों से अक्सर मीथेन और हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी गैसें निकलती हैं, जो हवा में मिलकर AC की धातु पर रासायनिक प्रभाव डालती हैं. ये गैसें जंग (corrosion) का कारण बनती हैं और धीरे-धीरे कंडेंसर, कॉयल और अन्य मेटल पार्ट्स को नुकसान पहुंचाती हैं. इसके अलावा ये गैसें बदबू भी फैलाती हैं और AC की कूलिंग क्षमता को प्रभावित करती हैं. जिससे मशीन सही से काम नहीं करती.

नमी और गंदगी से भी होती है AC की उम्र कम

नाले के आसपास की हवा में अधिक नमी और गंदगी होती है. यह नमी कंडेंसर कॉयल और अन्य हिस्सों पर पतली परत बना देती है, जिस पर धूल और गंदगी जम जाती है. इससे गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और AC की कूलिंग कमजोर हो जाती है. लगातार नमी रहने से बॉडी पर जंग, तारों में शॉर्ट सर्किट और अंततः AC का जल्दी खराब होना तय है.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

ऊंचाई और शेड

अगर आपका AC की आउटडोर यूनिट किसी नाले के पास लगी है, तो उसे कम से कम 4-5 फीट ऊंचाई पर लगवाना चाहिए. इसके अलावा, यूनिट पर एक मजबूत शेड या कवर लगवाना जरूरी है ताकि वह बारिश, धूप, धूल और गैसों से बची रहे. ध्यान रखें कि कवर इस तरह लगाया जाए कि यूनिट की वेंटिलेशन प्रभावित न हो और हवा की आवाजाही ठीक बनी रहे.

नियमित सफाई और सर्विसिंग है बेहद जरूरी

नाले के पास लगे AC को हर 3 से 4 महीने में सर्विस कराना जरूरी हो जाता है. खासकर फिल्टर, कंडेंसर और ब्लोअर की सफाई समय पर होनी चाहिए, वरना मशीन की परफॉर्मेंस घटने लगती है और बिजली का बिल बढ़ता है. नियमित साफ-सफाई और मेंटेनेंस से AC की उम्र बढ़ती है और उसकी कूलिंग क्षमता बनी रहती है.

एंटी-रस्ट और वॉटरप्रूफ कोटिंग: AC की सुरक्षा की मजबूत परत

कॉयल और बॉडी पार्ट्स पर एंटी-रस्ट कोटिंग और वॉटरप्रूफ लेयर लगवाने से भी नमी और हानिकारक गैसों का असर काफी हद तक कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

कुछ AC कंपनियां पहले से ही ऐसे मॉडल बनाती हैं जिनमें एंटी-करोजन कोटिंग पहले से होती है. अगर आपका AC ऐसी जगह पर लगा है जहां नमी ज्यादा है, तो ऐसे मॉडल चुनना समझदारी होगी.

नाले के पास AC चलाने से बचने की सलाह

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर संभव हो तो नाले के पास AC लगाने से बचें. लेकिन यदि ऐसा करना मजबूरी है, तो ऊपर बताए गए सभी एहतियातों को जरूर अपनाएं ताकि महंगी मशीन जल्दी खराब न हो और लंबे समय तक बेहतर परफॉर्म करे.

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Today 7 July 2025 हरियाणा में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Haryana Monsoon Alert

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े