रोज कितने घंटे बंद करना चाहिए AC, आधा इंडिया इस बात को नही जानता Best AC Temperature

Best AC Temperature: गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) राहत का सबसे बड़ा साधन बन जाता है. लेकिन यदि आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते, तो AC की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है और आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं AC से जुड़ी जरूरी सुरक्षा और उपयोग से जुड़ी जानकारी, जो आपको परेशानी से बचा सकती है.

कंप्रेसर से आ रही है अजीब आवाज?

अगर आपके AC का कंप्रेसर अत्यधिक गर्म हो रहा है या उसमें से अजीब आवाज आ रही है, तो तुरंत AC को बंद कर देना चाहिए. अगर कंप्रेसर खुली जगह में लगा है, तो उसे धूप और बारिश से बचाने के लिए कवर करना जरूरी है.

AC के ये पार्ट्स समय पर कराएं सर्विस

फिल्टर, फैन और सर्टिक जैसे महत्वपूर्ण हिस्सों की नियमित सर्विसिंग कराना बेहद जरूरी है. गंदा फिल्टर या जाम फैन कूलिंग को प्रभावित करते हैं और बिजली की खपत भी बढ़ा देते हैं. साल में कम से कम दो बार प्रोफेशनल सर्विस जरूर कराएं.

यह भी पढ़े:
Fastag road not accepted फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर नहीं चलेगा सालाना फास्टैग पास, जाने क्या है असली कारण Annual Fastag Pass

AC में दिक्कत है? ये हैं शुरुआती संकेत

अगर आपके AC में निम्न लक्षण दिखें, तो तुरंत एक प्रशिक्षित मैकेनिक से जांच कराएं:

  • कूलिंग न होना – फैन, कॉइल या रेफ्रिजरेंट गैस में गड़बड़ी हो सकती है.
  • गैस लीक – तुरंत इंजीनियर को बुलाएं, क्योंकि ये रिसाव AC की कार्यक्षमता को बिगाड़ता है.
  • मोड काम न करना – हो सकता है कि सेंसर या रिमोट में दिक्कत हो.
  • पानी टपकना या अधिक गर्म होना – यह ड्रेन पाइप जाम या ओवरलोडिंग का संकेत हो सकता है.

AC का सही तापमान क्या होना चाहिए?

AC एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप AC को 22 से 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं, तो यह सबसे उत्तम और ऊर्जा दक्ष तापमान है.

  • कम तापमान (जैसे 16-18°C) पर AC चलाना बिजली की खपत को कई गुना बढ़ा देता है.
  • ज्यादा ठंडा करने की जरूरत हो तो तापमान को धीरे-धीरे कम करें, ताकि कंप्रेसर पर दबाव न पड़े.

मई की गर्मी में AC कैसे चलाएं?

यदि मई के महीने में बाहर का तापमान 40 डिग्री और कमरे का तापमान लगभग 30 डिग्री है, तो AC को 22 डिग्री पर चलाना एक बेहतर विकल्प है.

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 21 June 2025 सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने की नई कीमतें Gold Silver Price Today
  • इस स्थिति में कमरे का तापमान 8 डिग्री कम करना पर्याप्त राहत देता है.
  • इससे बिजली बिल भी नियंत्रित रहता है और AC की लाइफ बढ़ती है.

16, 18 और 20 डिग्री कब सही हैं?

  • अगर आपका कमरा सीधी धूप में आता है और बहुत गर्म हो जाता है, तो शुरुआत में आप 20 डिग्री से शुरुआत कर सकते हैं.
  • लेकिन ध्यान रहे कि टेम्परेचर को अचानक न घटाएं, वरना इससे AC की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है और बिल भी बढ़ सकता है.
  • जैसे ही कमरे की नमी और उमस घटे, आप तापमान को धीरे-धीरे 18°C या 16°C तक कम कर सकते हैं.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े