तेज गर्मी में भी एसी नही कर रहा है ठंडा, तो तुरंत कर लेना ये काम वरना हो सकता है नुकसान AC Cooling Problem

AC Cooling Problem: गर्मियों की तपिश जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे ही एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल भी ज़रूरत बन गया है. लेकिन अगर आपका एसी अचानक कम ठंडा करने लगे या बिलकुल भी कूलिंग न करे, तो इसे सिर्फ मौसम का असर समझकर अनदेखा करना गलत होगा. ऐसा अक्सर तब होता है जब एसी में तकनीकी खराबी या सर्विसिंग की कमी होती है. समय पर ध्यान न देने पर यह दिक्कत गंभीर रूप ले सकती है. यहां तक कि कम्प्रेसर फटने जैसी स्थिति भी बन सकती है.

ऐसे में कुछ ज़रूरी शुरुआती ट्रबलशूटिंग स्टेप्स अपनाकर आप अपने AC की स्थिति को सुधार सकते हैं और महंगी मरम्मत से बच सकते हैं. आइए जानते हैं वह 4 अहम उपाय जो AC की कूलिंग कम होने पर तुरंत अपनाने चाहिए.

1. सबसे पहले करें सॉफ्ट सर्विस

अगर दोपहर के समय AC सही से ठंडक नहीं दे रहा, तो सबसे पहले इसकी सॉफ्ट सर्विसिंग करें. इसमें आप खुद घर पर ही कुछ जरूरी हिस्सों की सफाई कर सकते हैं:

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana
  • एसी का फिल्टर: इसे हफ्ते में एक बार धोना चाहिए.
  • इनडोर यूनिट की कॉइल: पुराने टूथब्रश की मदद से साफ करें.
  • आउटडोर यूनिट की कॉइल: तेज पानी की धार से साफ करना बेहतर रहता है.
  • विंडो एसी हो तो फ्रंट और बैक कॉइल को भी धो सकते हैं.

इन हिस्सों में जमी धूल और गंदगी एयर फ्लो को रोकती है और एसी की कूलिंग को प्रभावित करती है.

2. सॉफ्ट सर्विस से राहत न मिले तो कराएं हार्ड सर्विस

अगर सॉफ्ट सर्विस के बाद भी एसी में ठंडक नहीं आ रही, तो अगला कदम है हार्ड सर्विस. इसके लिए ब्रांडेड कंपनी के अधिकृत टेक्नीशियन को बुलाना चाहिए.

  • हार्ड सर्विस के दौरान एसी को पूरी तरह खोला जाता है.
  • प्रेशर गन और स्पेशल उपकरणों से गहराई से सफाई की जाती है.
  • अंदर की गंदगी, कीचड़, फंगस और बदबू को पूरी तरह हटाया जाता है.

यह सर्विस एसी की परफॉर्मेंस में त्वरित सुधार लाती है.

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

3. सर्विस के साथ गैस का लेवल भी जरूर चेक कराएं

कई बार एसी में गैस कम होने या लीक हो जाने की वजह से भी कूलिंग कम हो जाती है. हार्ड सर्विस के समय टेक्नीशियन से जरूर कहें कि वह:

  • गैस का दबाव जांचे.
  • यदि गैस कम हो, तो उसे रीफिल कराएं.
  • केवल वही गैस भरवाएं जो निर्माता द्वारा निर्धारित हो.

ध्यान दें: हर एसी में गैस का प्रकार अलग होता है — जैसे R32, R410A, R22 आदि. सही गैस का उपयोग ही एसी की लाइफ और परफॉर्मेंस को बनाए रखता है.

4. अब भी दिक्कत हो तो तुरंत बुलाएं प्रोफेशनल

अगर उपरोक्त तीनों उपायों के बावजूद भी एसी में ठंडक नहीं आ रही, तो हो सकता है कि दिक्कत अब किसी मुख्य कंपोनेंट जैसे:

यह भी पढ़े:
Unmarried Pension Yojana 2025 अविवाहित पुरुष और महिलाओं को मिलेगी सरकारी पेंशन, हर महीने खाते में आएंगे 2750 रूपए Unmarried Pension Yojana
  • कम्प्रेसर,
  • पीसीबी सर्किट,
  • थर्मोस्टेट या
  • फैन मोटर में हो.

ऐसी स्थिति में समय गंवाए बिना कुशल प्रोफेशनल की मदद लें. क्योंकि कम्पोनेंट की गड़बड़ी से अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया, तो कम्प्रेसर फट सकता है या पूरी यूनिट खराब हो सकती है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े