Aadhaar Update: हर व्यक्ति के लिए यह जरूरी सूचना है—यदि आपने आधार कार्ड को 10 वर्षों से अपडेट नहीं कराया है, तो आपका आधार निलंबित (सस्पेंड) किया जा सकता है. जिला स्तरीय आधार समिति की हालिया समीक्षा बैठक में इस विषय को प्रमुखता से उठाया गया और कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए.
आधार अपडेट को लेकर जिला स्तर पर समीक्षा
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने की. इसमें बताया गया कि अप्रैल माह में 12 हजार नए आधार बने और 44 हजार आधार कार्ड अपडेट किए गए. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष के बच्चों के आधार अपडेट को अनिवार्य किया जाए.
स्कूलों में आधार अपडेशन कैंप लगाने के निर्देश
सीडीओ ने नए शैक्षणिक सत्र में विद्यालय स्तर पर आधार अपडेट कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए. ताकि बच्चों के नामांकन से पहले उनका आधार अपडेट सुनिश्चित हो सके और किसी भी सरकारी सुविधा में बाधा न आए.
कहां और कैसे हो सकता है आधार अपडेट?
यूआईडीएआई के सहायक प्रबंधक विवेक मिश्रा ने जानकारी दी कि फिलहाल 17 रजिस्ट्रार और ईए आधार नामांकन व अपग्रेडेशन का कार्य कर रहे हैं. यह सेवाएं राज्यभर में 221 स्थानों पर उपलब्ध हैं. 0-5 आयु वर्ग के बच्चों के लिए नामांकन की सुविधा आईपीपीबी, स्वास्थ्य विभाग और ICDS द्वारा दी जा रही है.
ये जानकारियां अपडेट की जा सकती हैं
बैंक, सीएससी, बीएसएनएल, पोस्ट ऑफिस व स्कूल एजुकेशन विभाग के माध्यम से 0-18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य दस्तावेज अपडेट किए जा सकते हैं.
10 साल से कोई बदलाव नहीं? फिर भी कराएं अपडेट
जो लोग पिछले 10 वर्षों में अपने आधार में कोई बदलाव नहीं कराए हैं. उन्हें भी अपना रिकॉर्ड अपडेट कराना जरूरी है. भले ही नाम, पता या जन्मतिथि में कोई बदलाव न हुआ हो, फिर भी तकनीकी मानकों के अनुसार पुनः प्रमाणीकरण आवश्यक है.
शुल्क और सुविधाओं की जानकारी
सीडीओ ने सभी आधार केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि सेवा शुल्क की दरें सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएं. ताकि नागरिकों को निर्धारित शुल्क पर ही सेवाएं मिलें.
- नामांकन पूरी तरह मुफ्त
- 5-7 और 15-17 आयुवर्ग के लिए अपडेट भी मुफ्त
- नाम, पता व अन्य जानकारी अपडेट पर 50 रुपये शुल्क
- 17 वर्ष से ऊपर बायोमेट्रिक अपडेट पर 100 रुपये शुल्क
ये बदलाव कितनी बार किए जा सकते हैं?
- जन्मतिथि केवल एक बार बदली जा सकती है
- नाम दो बार बदला जा सकता है
- लिंग केवल एक बार बदला जा सकता है
13 हजार की वसूली पर इंटरनेट मीडिया में वायरल ऑडियो
हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो लोग आधार बनवाने के नाम पर 12-13 हजार रुपये लिए जाने की बात कर रहे हैं. जबकि सरकारी शुल्क महज 50 रुपये है. इससे यह स्पष्ट होता है कि आधार अपडेट और नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.
पंप के पास चल रहा अवैध आधार धंधा
सूत्रों के मुताबिक ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने बैंक और अन्य संस्थानों से संपर्क बनाकर आधार बनाने का गैरकानूनी धंधा शुरू कर रखा है. रामघाट रोड के किशनपुर तिराहा जैसे क्षेत्रों में भी ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां बैंक मशीन मंगवाकर आम नागरिकों से हजारों की वसूली की जा रही है.