आपके आधार से कितने लोन चल रहे है, तुरंत चेक कर लो वरना हो सकता है बड़ा नुकसान Aadhaar Card Loan Fraud

Aadhaar Card Loan Fraud: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, सिम कार्ड से लेकर गैस सब्सिडी तक – हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन जिस तरह इसकी उपयोगिता बढ़ी है. उसी तरह धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं.

अब ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लोगों के Aadhaar Card की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से लोन निकाल लिए गए हैं. आइए जानते हैं कैसे आप यह पता कर सकते हैं कि आपके आधार से कोई फर्जी लोन तो नहीं लिया गया है, और इससे कैसे बचा जा सकता है.

कैसे जानें कि आपके Aadhaar से कोई फर्जी लोन

आपके नाम पर अगर किसी ने लोन लिया है, तो आप इसे क्रेडिट रिपोर्ट के जरिए आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana
  • www.cibil.com पर जाएं
  • फ्री सिबिल रिपोर्ट के लिए साइन अप करें
  • अपने Aadhaar या PAN से लॉगिन करें
  • पूरी लोन हिस्ट्री देखें
  • अगर कोई ऐसा लोन दिखे जो आपने नहीं लिया है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और कार्रवाई करें

इसके अलावा Experian, CRIF High Mark, Equifax जैसे क्रेडिट ब्यूरो की रिपोर्ट भी चेक की जा सकती है.

क्या बिना OTP के भी आधार से हो सकता है फ्रॉड?

सामान्यत: Aadhaar आधारित किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए OTP, बायोमेट्रिक या फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी होता है. लेकिन फ्रॉड करने वाले कई बार बायोमेट्रिक डाटा को गैरकानूनी तरीके से सेव कर लेते हैं, खासकर साइबर कैफे, लोकल CSC सेंटर या दुकानों पर.

इन सेव किए गए फिंगरप्रिंट डाटा का उपयोग करके फर्जी तरीके से लोन प्रोसेस कर लिया जाता है, और असली व्यक्ति को पता भी नहीं चलता.

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

कैसे करें अपने Aadhaar डाटा की सुरक्षा?

अपने आधार को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का पालन करें:

  • UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Biometric Lock/Unlock ऑप्शन को ऑन करें
  • हर 6 महीने में अपने आधार डाटा को अपडेट करें
  • अनजानों को कभी भी आधार की कॉपी ना दें
  • हमेशा Masked Aadhaar का ही उपयोग करें
  • UIDAI द्वारा जारी Virtual ID (VID) का उपयोग करें

अगर हो गया फ्रॉड, तो शिकायत कहां और कैसे करें?

अगर आपको लगता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो इन जगहों पर तुरंत शिकायत करें:

  • UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करें
  • cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
  • नजदीकी थाने में FIR कराएं
  • संबंधित बैंक या NBFC को सूचित करें

भविष्य में आधार फ्रॉड से कैसे बचें?

  • OTP और बायोमेट्रिक की जानकारी किसी के साथ शेयर न करें
  • क्रेडिट रिपोर्ट साल में कम से कम दो बार जरूर जांचें
  • mAadhaar ऐप डाउनलोड कर उसमें अपनी जानकारी को स्वयं नियंत्रित करें
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर हमेशा एक्टिव रखें
  • हर जगह आधार की फुल कॉपी न दें, सिर्फ Masked Aadhaar दें

यह भी पढ़े:
Unmarried Pension Yojana 2025 अविवाहित पुरुष और महिलाओं को मिलेगी सरकारी पेंशन, हर महीने खाते में आएंगे 2750 रूपए Unmarried Pension Yojana

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े