क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी है अच्छा CIBIL स्कोर, जानिए पूरी डिटेल, जाने कितनी इनकम है जरूरी? Cibil Score For Credit Card

Cibil Score For Credit Card: क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपके पास एक स्थिर और तय मासिक इनकम होनी चाहिए. यह इनकम बैंक की न्यूनतम पात्रता के अनुसार होनी चाहिए ताकि आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन स्वीकार किया जा सके.

सिबिल स्कोर क्या होता है और इसकी रेंज

CIBIL स्कोर एक क्रेडिट रिपोर्टिंग सिस्टम है जो आपके पिछले लोन या क्रेडिट व्यवहार के आधार पर स्कोर तैयार करता है. यह स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है. जितना ज्यादा स्कोर होगा, आपके क्रेडिट कार्ड अप्रूवल की संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी.

क्रेडिट कार्ड के लिए कितना CIBIL स्कोर जरूरी?

बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के मुताबिक कम से कम 750 का CIBIL स्कोर होना आदर्श माना जाता है. इससे बैंक को यह भरोसा मिलता है कि आप जिम्मेदार उधारकर्ता हैं और समय पर भुगतान करते हैं.

यह भी पढ़े:
Haryana Metro Project अंबाला-चंडीगढ़ मेट्रो प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट, डल चुकी है Metro Rail की नींव Haryana Metro Project

एक साथ कई जगह अप्लाई करने से बचें

अगर आप एक साथ कई बैंकों में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं. तो इससे आपके CIBIL स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. हर बार जब कोई बैंक आपका स्कोर चेक करता है, तो इसे हार्ड इंक्वायरी कहा जाता है, जो स्कोर को कम कर सकता है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े