हरियाणा में बन सकते हैं 5 नए जिले, कैबिनेट सब-कमेटी को मिला विस्तार, जल्द आ सकता है फैसला Haryana New Districts

Haryana New Districts: हरियाणा में 5 नए जिलों के गठन की मांग जोर पकड़ रही है. कैबिनेट द्वारा गठित सब-कमेटी के पास हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों को अलग जिले बनाए जाने की मांगें आई हैं. वहीं, मानेसर को भी जिला बनाने की बात सामने आई है, लेकिन इसका कोई लिखित प्रस्ताव अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया है.

कैबिनेट सब-कमेटी को सरकार ने दिया कार्यकाल विस्तार

नए जिले, तहसील, उप-तहसील और उपमंडल बनाने के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी का कार्यकाल अब 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है. इस कमेटी का गठन 4 दिसंबर 2023 को पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में किया गया था. 4 मार्च को समाप्त हुए कार्यकाल के बाद अब राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा द्वारा इसका औपचारिक विस्तार आदेश जारी किया गया है.

कमेटी में शामिल हैं वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी

इस कैबिनेट सब-कमेटी में राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल, संसदीय कार्य मंत्री महिवाल सिंह ढांडा, और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. अब तक कमेटी की चार बैठकें हो चुकी हैं. जिनमें जिलों से आई मांगों पर चर्चा की गई है. प्रशासनिक स्तर पर स्टडी के निर्देश भी संबंधित जिलों को दिए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े:
Fastag road not accepted फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर नहीं चलेगा सालाना फास्टैग पास, जाने क्या है असली कारण Annual Fastag Pass

सिफारिशों के लिए तय किए गए स्पष्ट मानदंड

कैबिनेट की बैठकों में यह फैसला लिया गया है कि नए जिलों, उपमंडलों और तहसीलों के गठन के लिए जिलों के उपायुक्तों की सिफारिश आवश्यक होगी. वहीं ब्लॉक समिति या स्थानीय निकाय बनाने के लिए संबंधित क्षेत्र के विधायक और नगर पालिका/नगर निगम की लिखित संस्तुति अनिवार्य मानी गई है.

संभावित मंडलों के गठन पर भी विचार

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने संकेत दिए हैं कि यदि जरूरत महसूस की गई और प्रस्ताव प्राप्त हुआ, तो राज्य में नए मंडलों (Administrative Divisions) के गठन पर भी सरकार विचार कर सकती है. इससे प्रशासनिक सुगमता और क्षेत्रीय संतुलन बेहतर हो सकता है.

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 21 June 2025 सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने की नई कीमतें Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े