Gold Silver Price : अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में भारी उछाल (Gold Price Surge) देखने को मिल रहा है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम को पार कर गई, जिससे सर्राफा बाजार और ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। वहीं 22 कैरेट सोना ₹98,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।
शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की खरीदारी पर असर Gold Silver Price
शादी का मौसम और 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) सोने की खरीदारी के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं। लेकिन लगातार चढ़ती कीमतों के चलते इस बार सर्राफा दुकानों में खरीदारों की कमी देखी जा रही है। लोग आभूषण खरीदने से परहेज कर रहे हैं और बाज़ार में सन्नाटा पसरा है।
सोने की कीमतों को लेकर विशेषज्ञ भी अनिश्चित
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामबाबू वर्मा ने बताया कि इस बार सोने के दामों में उतार-चढ़ाव इतनी तेजी से हो रहा है कि अनुमान लगाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि अचानक उछाल से बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।
बाजार में मांग घटी, दुकानदार परेशान
संघ के महामंत्री ज्ञान गुप्ता ने कहा कि दामों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण खरीदारी में भारी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि शादी-ब्याह का सीजन होने के बावजूद ग्राहक सोने के गहने बनवाने से कतराने लगे हैं। लगातार बदलते दामों की वजह से ग्राहक भी भ्रमित हैं और घाटे की आशंका से खरीदारी टाल रहे हैं।
सोने की जगह चांदी या दूसरे उपहार
ग्राहक गीतांजलि सक्सेना ने बताया कि वह रिश्तेदारी की शादी में सोने का आभूषण देना चाहती थीं, लेकिन मौजूदा कीमतों के चलते अब चांदी का गहना या अन्य गिफ्ट देने का विचार बना रही हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की पहुंच से सोना बाहर कर दिया है।
सोने के दाम घटने की आस में ग्राहक कर रहे इंतजार
एक और ग्राहक शशि यादव ने कहा कि वह गहने बनवाना चाहते हैं, लेकिन सोने की कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, रोज़ाना बढ़ते भाव देखकर उन्हें लग रहा है कि जल्दी राहत मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में खरीदारी को टालना ही फिलहाल ऑप्शन है।
क्या सोना फिर से सस्ता होगा? बाजार में अनिश्चितता कायम
इस समय बाजार में गोल्ड इन्वेस्टमेंट को लेकर असमंजस की स्थिति है। त्योहारों और शादियों के चलते लोग सोना खरीदना तो चाहते हैं, लेकिन कीमतों की ऊंचाई ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या अक्षय तृतीया के बाद सोने की कीमतों में कोई राहत देखने को मिलेगी या नहीं।