Electric Buses: गर्मी के इस कठिन मौसम में फरीदाबाद वासियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. अब गांवों से शहर के बीच सफर करना और भी सस्ता और सुविधाजनक होने जा रहा है. फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) ने शहर और गांवों को जोड़ने के लिए 200 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला लिया है.
फिलहाल चल रही सिर्फ 50 सिटी बसें
फिलहाल फरीदाबाद में सिर्फ 50 सिटी बसें संचालित हो रही हैं, जो सभी ग्रामीण इलाकों तक कनेक्ट नहीं हो पातीं. इससे गांवों में रहने वाले लोगों को यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नए रूट्स पर बसें शुरू होने से लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी.
गांवों से शहर तक सस्ती यात्रा का विकल्प
इन नई इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा का न्यूनतम किराया केवल 10 रुपये रखा गया है, जो आम जनता के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद होगा. इसके ज़रिए अब कम पैसों में भी लोग आरामदायक सफर कर सकेंगे.
यात्रियों के लिए बनाए जाएंगे 310 क्यू शेल्टर
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 310 क्यू शेल्टर (प्रतीक्षालय) बनाए जाएंगे. यहां लोग छांव में खड़े होकर बस का इंतजार कर सकेंगे. यह सुविधा खास तौर पर गर्मियों में यात्रियों को राहत देने के लिए बनाई जा रही है.
11 नए रूट और 60 करोड़ का खर्च
FMDA की योजना के अनुसार इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए 11 नए रूट तय किए गए हैं. जिससे शहर के मुख्य हिस्सों के अलावा गांवों को भी जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 60 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. जिसे सरकार वहन करेगी.