Local Holidays: बीकानेर जिले के लिए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने वर्ष 2025 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. आधिकारिक आदेश के अनुसार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया और 6 जून को निर्जला एकादशी के दिन बीकानेर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा. ये छुट्टियां सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में लागू रहेंगी.
अक्षय तृतीया पर स्कूलों की भी छुट्टी
अक्षय तृतीया को बीकानेर में परंपरागत रूप से बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इस दिन बाजार स्वतः ही बंद रहते हैं और लोग पतंगबाजी, इमलाणी-खीचड़ा जैसे पारंपरिक व्यंजन और पारिवारिक आयोजनों का आनंद लेते हैं. अवकाश घोषित होने से स्कूल-कॉलेज के छात्र भी इस त्योहार को मनाने में भागीदारी कर सकेंगे.
निर्जला एकादशी पर भी रहेगा अवकाश
6 जून को पड़ने वाली निर्जला एकादशी हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व रखती है. बीकानेर प्रशासन ने इस दिन को स्थानीय अवकाश घोषित कर श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक गतिविधियों के लिए समय उपलब्ध कराया है. यह अवकाश धार्मिक आयोजनों में सुविधा और सहभागिता बढ़ाएगा.
श्रम दिवस पर राज्यभर में सवैतनिक अवकाश घोषित
राज्य सरकार के श्रम विभाग ने 1 मई को मनाए जाने वाले श्रम दिवस (Labour Day) के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित किया है. श्रम आयुक्त पूजा पार्थ ने सभी औद्योगिक, वाणिज्यिक संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों से अपील की है कि वे इस दिन को छुट्टी घोषित करें और मजदूरों को पूरा वेतन दें.