आंध्रप्रदेश में 11वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, मोबाइल से ऐसे कर सकते है चेक Andhra Pradesh Inter Result Out

Andhra Pradesh Inter Result Out: आंध्र प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राएं जो 11वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने आज यानी 12 अप्रैल 2025 को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परिणाम 11वीं (फर्स्ट ईयर) और 12वीं (सेकंड ईयर) दोनों कक्षाओं के लिए एक साथ घोषित किया गया है.

आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हुआ रिजल्ट लिंक

बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक इंटर का रिजल्ट अब ऑफिशियल वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर उपलब्ध है. छात्र-छात्राएं अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. वेबसाइट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है ताकि छात्र आसानी से अपने नतीजे देख सकें.

इतने छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 10,17,101 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इनमें से 5,25,848 छात्र 11वीं (फर्स्ट ईयर) के थे. जबकि 4,91,254 छात्र 12वीं (सेकंड ईयर) के थे. परीक्षा राज्य भर में हजारों केंद्रों पर आयोजित की गई थी और अब इन छात्रों को उनके मेहनत का फल मिल चुका है.

यह भी पढ़े:
Haryana Metro Project अंबाला-चंडीगढ़ मेट्रो प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट, डल चुकी है Metro Rail की नींव Haryana Metro Project

पास प्रतिशत की स्थिति

इस बार का रिजल्ट मिलाजुला रहा है. अगर हम पास प्रतिशत की बात करें तो:

  • 11वीं (फर्स्ट ईयर) वोकेशनल कोर्स में कुल 38,553 छात्र शामिल हुए जिनमें से 23,991 छात्र पास हुए हैं. इसका मतलब पास प्रतिशत 62% रहा.
  • 12वीं (सेकंड ईयर) वोकेशनल कोर्स में 33,289 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 25,707 छात्र सफल हुए हैं. इसका पास प्रतिशत 77% रहा.

यह परिणाम छात्रों की मेहनत और तैयारियों को दर्शाता है.

ऐसे करें रिजल्ट चेक

अगर आप भी अपना इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

यह भी पढ़े:
AI Traffic Management Ai की मदद से कटेगा गाड़ियों का चालान, सड़क सुरक्षा में बड़ा डिजिटल बदलाव AI Traffic Management
  • सबसे पहले resultsbie.ap.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर “AP Inter Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि भरें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
  • चाहें तो इसका प्रिंटआउट निकाल लें या पीडीएफ सेव कर लें.

ऑनलाइन मार्कशीट का क्या करें?

रिजल्ट के साथ-साथ छात्रों को एक ऑनलाइन मार्कशीट भी दी जाती है जिसे भविष्य में कॉलेज एडमिशन या अन्य जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि यह मार्कशीट अस्थायी होती है. असली (ऑरिजिनल) मार्कशीट बाद में छात्रों को उनके संबंधित स्कूल या कॉलेज से प्राप्त होगी.

फेल हुए छात्रों के लिए क्या विकल्प हैं?

जो छात्र इस परीक्षा में असफल हो गए हैं उनके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा (पूरक परीक्षा) का आयोजन किया जाएगा. इसका पूरा शेड्यूल जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके माध्यम से छात्र अपनी एक या अधिक विषयों की परीक्षा फिर से दे सकते हैं और पास होकर अपने शैक्षणिक वर्ष को बचा सकते हैं.

रीचेकिंग और रीवैल्यूएशन की सुविधा

यदि किसी छात्र को अपने नंबरों पर संदेह है या लगता है कि उसे कम अंक मिले हैं तो वह बोर्ड की रीचेकिंग (पुनः जांच) या रीवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) प्रक्रिया का लाभ उठा सकता है. इसके लिए भी जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़े:
UP Weather Forecast 19 June 2025 यूपी में मानसून आने से बदला मौसम, अगले 72 घंटो में इन जिलों में होगी बारिश UP Weather Forecast

टॉपर्स की घोषणा और मेधावी छात्रों को सम्मान

बोर्ड आमतौर पर रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स की सूची भी सार्वजनिक करता है. जिन छात्रों ने राज्य स्तर पर टॉप किया है उन्हें सरकारी स्तर पर सम्मानित भी किया जाता है. इसके अलावा उन्हें स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े